|| शनिवार संवाद || 30-12-2023
हम साल के अंतिम सप्ताह में भी बाजार में भारी उथलपुथल चल रही है | पर पहले इस वक़्त हम बाजार की गिरावट और स्थिरता की बात करते थे | इस साल हम बढ़त की बात करते है | बाजार लगातार बढ़ रहा है और इसके ऊपर साल अंत और आने वाले चुनाव का कोई असर नहीं पड रहा है | इसके लिए कई कारक है, लगातार सुधर कार्यक्रम जो पिछले दस साल से चल रहे , अब ये एक सतत प्रक्रिया बन गयी है | इसका व्यापक हमे अर्थव्ययवस्था पर दिख रहा है | पिछले साल हम रूपये को अंतर्राष्ट्रीय व्यापर की मुद्रा बनाने की कोशिश कर रहे थे पर उसमे हमे सफलता नहीं मिली | पर अब न सिर्फ हम UAE से क्रूड खरीद के लिए रुपये का इस्तेमाल करेंगे वरन अन्य ट्रांसक्शन्स में भी | तथा UPI से सीधे पेमेंट भी कर सकते है, मुक्त व्यापर समझौता का असर इस पर भी पड़ेगा तथा ये एक तरह से अन्य देशो को भी प्रेरित करेगा हमसे रूपये में आपसी व्यापार करे जिससे उन्हें डॉलर की जरुरत नहीं रहेगी जिससे उन्हें इम्पोर्ट सस्ता पड़ेगा| 69 देश हमसे रूपये में व्यापार करने के लिए राजी हो गए है ये हमारे लिए अच्छी शुरुआत है...