|| शनिवार संवाद || 27-04-2024
चालू ..
दुनिया दो मुहाने पर खड़ी है,कोरोना की मार का असर है साथ ही युद्ध भी चल रहे है | दुनिया बढ़ रही है, सिकुड़ रही है और स्थिर है | हम बढ़ रहे है पर जर्मनी स्थिर रही है जापान या अमेरिका या यूरोप सिकुड़ रहे है | चीन के डाटा पर कोई कुछ न कहे यही अच्छा है |
हमारे माइक्रो & मैक्रो इंडिकारटर्स स्थिर है या सकारात्मक स्तिथि को दर्शाते है | और ये १ या २ महीने से नहीं वरन पिछले २/३ साल से यही है | 10 साल से यह हो रहा है हम धीरे धीरे बढ़ रहे यह और स्तिथि को नकारत्मक होने से बचते हुए आगे बढ़ रहे है |
इसका असर धरातल पर दिख रहा है, इन्वेस्टर्स चाहे घरेलु हो या विदेशी सब निश्चिन्त हो कर निवेश का प्लान बना रहा है या उसका एक्सेक्यूशन कर रहे है | इसका उदहारण आप म्यूच्यूअल फण्ड के निवेश से देख सकते है | या अन्य फाइनेंसियल प्रोडक्ट में निवेश दिख रहा है जो महीने दर महीने बढ़ रही है और निवेशित है |
अभी टेस्ला का निवेश भारत आ रहा है जोकि $500 M है और टेस्ला अपना इकोसिस्टम भारत में ही ला रही है जैसे एप्पल कर रही है | जब एप्पल आई थी उस वक़्त सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट असेंबली के वेंडर लाये थे | अब वे अपने दूसरे वेंडर को ला रहे है जो कॉम्पोनेन्ट बनाएँगे |
आपके पास निवेश के साथ टेक्नोलॉजी भी आ रही है जो आने वाले वक़्त में हमे अपने प्रोडक्ट डिज़ाइन करने में मद्दत करेंगे | क्युकी सॉफ्टवेयर अभी हम ही बना रहे है |अब पूरा डिज़ाइन हम बनाएँगे तोह इसका उपयोग करेंगे |
सबसे अच्छी बात यहहै की घरेलु निवेशक ज्यादा निवेश कर रहे है या कहे तो कपिटल एसेट बना रहे है जो की लम्बे समय तक देश में उत्पादन करे रहेंगे और वेल्थ क्रिएट करेंगे |
सबसे अच्छी बात यह है की हमारी नई पीढ़ी सजग है और अपने निर्णय बखूबी ले रहे है जो आने वाले उज्जवल भविष्य की गवाही देते है | मध्यम वर्ग और बढ़ेगा जिससे हमे सर्विसेज और गुड्स का अपना मार्किट बड़ा होते हुए मिलेगा|
समाप्त
Comments
Post a Comment