|| शनिवार संवाद || 13-04-2024

पिछले संवाद में हमने चुनाव के बारे में कहा था ये चुनाव अलग है माहौल वैसा नहीं है जो पहले के चुनाव के वक़्त होता था | पहले लगभग 6 महीने काम बंद होता था यानि पूरा साल कोई निर्णय नहीं होता था | इस बार हम देख रहे की  कॉर्पोरेट्स और सरकार  के तरफ से सतत निर्णय लिए जा रहे और उनपर अमल  हो रहे है | 

कही भी अनिश्चितता नहीं दिख रही है वरन रूटीन जैसा था वैसा ही है  इसका परिणाम हमे दिख और महसूस हो रहा है | कल सेंसेक्स 75000 के स्तर को पर गया | एप्पल ने अपने कर्मचारियों के लिए मकान बना रही है ये करीब करीब सवा लाख यूनिट पार कर जाती है | 

आज रिलायंस,वेलस्पन और अडानी ग्रीन हाइड्रोजन के लिए अपनी योजना फाइनल कर ली है निवेश लगभग १ लाख करोड़ है जो की स्थिरता का प्राक्रतिक है | 

सरकार  इस हफ्ते 100 दिनों का कार्यक्रम बना रही है जो की  कभी नहीं हुआ | अभी चुनाव चल रहे और पहले चरण का मतदान नहीं  हुआ |  नए प्रशासन का एजेंडा अभी से तैयार कर सरकार एक प्रकार से आगे की रणनीति का खुलासा या संकेत दे रही है| स्थिरता थी और आगे भी रहेगी | 

एप्पल अपना इकोसिस्टम जो अभी चीन में है उसे भारत में लाने की योजना पर काम बढ़ा दिया है जो अभी लगभग  10 %  है इसे २/३ साल में 20 % तक लाया जायेगा, ये इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग  इकोसिस्टम का बेस होगा जो आने वाले समय में हमे आत्मनिर्भर बनने में मददत करेगा| 

हम हार्डवेयर निर्माण,डिज़ाइन और सॉफ्टवेयर में आगे हो जायेंगे | अभी हम दुनिया पर डिपेंडेंट है | टूल जो इनके निर्माण के लिए चाहिए आहिस्ते आहिस्ते उसमे महारत हासिल कर उसमे भी आत्मनिर्भर हो जायेंगे | 

ऊपर जो कहा वो सिर्फ कुछ उदाहरण है अन्य क्षेत्रो में भी हो रहे है |  शायद कृषि और न्याय प्रणाली  में सुधार  हम इस बार देख सकेंगे जो बहुत जरुरी है | और वक़्त की जरूरत है | कृषि में काम चल रहे है पर बड़े सुधार की दरकार है | 

न्याय मिलने में होने वाला विलम्ब हमे बिज़नेस और व्यक्तिगत जीवन में पीछे धकेलता है, कॉन्ट्रैक्ट इन्फोर्स करना अब भी बहुत बडा चैलेंज है जिस पर  प्रायोरिटी के साथ काम करने की आवश्यकता है | जो हम सब  सरकार से पहले 100 दिन में सलूशन की इच्छा रखता है |  

समय हमारा है और इसका इस्तेमाल हम अच्छा कर  रहे है और आगे ज्यादा करेंगे | 



 

Comments

Popular posts from this blog

FINANCIAL PLANNING REVISITED

|| SHANIWAR SAMWAD || 22-10-2022

|| SHANIWAR SAMWAD || 11-12-2021