|| शनिवार संवाद || 06-04-2024

 चुनाव का मौसम अब अपने शबाब  पर आ रहा है और हम सब चुनाव के रंग में रंग रहे है | ५४ दिनों में हम नई सरकार  चुन लेंगे |  इसमें हमारा सहभागी होना अत्यंत आवश्यक है क्युकी बाद में सरकार  को कोसना अच्छा नहीं, अब हमे अपना निर्णय लेने और उस पर अमल करने का अवसर है उसका उपयोग करे | 

पहली बार ऐसा हो रहा है की सरकार चुनाव मोड में होते हुए भी पूरी तरह से काम कर रही है और निर्णय ले रही है | 

हम अपनी अर्थव्यवस्था की तरफ से आश्श्वस्थ  है जो की RBI की मॉनिटरी पालिसी में भी इंगित होती है | जीडीपी में जो बढ़ोतरी की दर है और आगे जो रहने की अपेक्षा है वो भी 7+ % के आस पास होगी | 

चुनाव का नतीजा जो भी हो अभी हमे पालिसी और पोलिटिकल  स्टेबिलिटी का फायदा दिख एवं मिल रहा है | अगर ये सरकार पुनः आती है तो हम और अच्छे निर्णय और उसका क्रियान्वयन होते देखेंगे | 

दुनिया ये मान कर चल रही है हम आने वाले समय में  आगे बढ़ेंगे और उनके लिए अच्छा निर्णय लेकर उनकी बढ़त में सहभागी होंगे | समन्वय आज की आवश्यकता है जो दुनिया की शांति और समृद्धि का मार्ग सुनिश्चित करेगी  | एक धृवी दुनिया से हम अनेक ध्रुवी दुनिया की तरफ बढ़ रहे है और ये सिर्फ राजनीती नहीं वरन व्यापार में भी यही हो रहा है | 

समय हमारा है, दुनिया झुक रही है और हमे इसका फायदा उठा कर बढ़ना है|  परिवर्तन संसार  का शाश्वत नियम है पश्चिम से पूर्व की तरफ दुनिया देख रही है और अब शांति, स्थिरता का दौर के संकेत है |  

Comments

Popular posts from this blog

FINANCIAL PLANNING REVISITED

|| SHANIWAR SAMWAD || 22-10-2022

|| SHANIWAR SAMWAD || 11-12-2021