|| शनिवार संवाद || 13-01-2024


देश चुनावी मोड में आ चूका है पर भारत सरकार  अभी भी कार्य प्रगति  मोड में ही है | ये एक शुभ संकेत है हमारे भविष्य के लिए | रोजाना कुछ न कुछ राष्ट्र को समर्पित  किया जा रहा है | या नए प्रोजेक्ट लगाए या उनकी घोषणा हो रही है | प्रोजेक्ट्स सालो साल पूरा न होना ये हमारे लिए रोज की बात थी , पर अब प्रोजेक्ट वक़्त से पहले या वक़्त पर पूरा होते  है जो की हमारे लिए नई थी | पर अब हम नए  भारत में है यहाँ वक़्त की कदर होती है तथा काम वक्त से पुरे होते है |

कल ही मुंबई में अलट सेतु  ब्रिज का लोकार्पण किया गया इससे यातायात में लगनेवाला समय लगभग ख़त्म हो जायेगा अन्य फायदा जो होंगे वो अलग है   पुल  के निर्माण में हुए फायदा अलग | 

ऊपर जो हम कह रहे थे की सरकार  कार्य प्रगति मोड में होने से काम रुक नहीं रहे बल्कि आने वाले समय के प्लान को एक्टिव मोड में रखने की इच्छा  दिखती है | और उस पर तेजी काम कर रही है  निवेश जोकि बुनियादी सुविधाओं पर होने चाहिए वो न सिर्फ हो रहे वरन उनमें बढ़ोतरी हो रही है | ये हमारी जरुरत है तथा उस पर काम करना हम बहुत समय तक टाल नहीं सकते |  

देश में टूरिज्म के महत्त्व को पहचान कर उसमे निवेश किया जा रहा है तथा हमारे देश में विभिन्न जगहो पर मेले या अन्य धार्मिक कार्यक्रम होते रहते है | पर उनको हम नज़र अंदाज  करते थे पर उससे होने वाले व्यापार का फायदा स्थानीय लोगो को अच्छी तरह से मालूम है | आज विभिन्न राज्य  सरकार स्थानीय मेलो को मनाने लगी है या उनको प्रोत्साहित कर रही है |  नए कॉरिडोर बनाये जा रहे है उससे नए रोजगार सृजन हो रहे है | ये स्थानीय स्तर  पर रोजगार और वेल्थ क्रिएट करने में मद्दत कर रहे है  

जब कोई व्यक्ति रोजगार के लिए स्थलांतर नहीं होता और व्यवसाय पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहता है तो वेल्थ क्रिएट होती है तथा अगली पीढ़ी को पास ऑन  होती है | इससे  सबको फायदा होता है|  सरकार योजना बनाते है और उसके लिए डाटा रियल टाइम में चाहिए जो आसानी से मिल सकता है और स्थानीय निवासी का डाटा का उपयोगी होता है |  

    आज जो हम दुनिया में आगे बढ़  रहे है उसमे हमारी संस्कृति का योगदान बहुत है, हम सब कर्म पर विश्वास करते है | 

Comments

Popular posts from this blog

|| SHANIWAR TALK || 17-12-2022

|| SHANIWAR SAMWAD || 18-12-2021

FINANCIAL PLANNING REVISITED