|| शनिवार संवाद || 13-01-2024
देश चुनावी मोड में आ चूका है पर भारत सरकार अभी भी कार्य प्रगति मोड में ही है | ये एक शुभ संकेत है हमारे भविष्य के लिए | रोजाना कुछ न कुछ राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है | या नए प्रोजेक्ट लगाए या उनकी घोषणा हो रही है | प्रोजेक्ट्स सालो साल पूरा न होना ये हमारे लिए रोज की बात थी , पर अब प्रोजेक्ट वक़्त से पहले या वक़्त पर पूरा होते है जो की हमारे लिए नई थी | पर अब हम नए भारत में है यहाँ वक़्त की कदर होती है तथा काम वक्त से पुरे होते है | कल ही मुंबई में अलट सेतु ब्रिज का लोकार्पण किया गया इससे यातायात में लगनेवाला समय लगभग ख़त्म हो जायेगा अन्य फायदा जो होंगे वो अलग है पुल के निर्माण में हुए फायदा अलग | ऊपर जो हम कह रहे थे की सरकार कार्य प्रगति मोड में होने से काम रुक नहीं रहे बल्कि आने वाले समय के प्लान को एक्टिव मोड में रखने की इच्छा दिखती है | और उस पर तेजी काम कर रही है निवेश जोकि बुनियादी सुविधाओं पर होने चाहिए वो न सिर्फ हो रहे वरन उनमें बढ़ोतरी हो रही है | ये हमारी जरुरत है तथा उस पर काम करना हम बहुत समय तक ट...