बहन की शादी

आज में अपनी बहन की शादी की बात करने जा रहा हूं।  भाई के लिए अपनी बहन की शादी का समय बहुत ही उत्साहित भरा समय होता है वह अपनी बहन की शादी के लिए सारी योजनाएं बनाना शुरू करने लगता  है और वह अपनी बहन की शादी के लिए सारी तैयारी करने लगता हैं और अपनी बहन को क्या गिफ्ट देना है की बहन उसको हमेशा याद रखे।  लेकिन भाई  उस समय उदास भी रहता है क्योकि  उसकी बहन अपने घर से दूसरे घर जाने वाली है।  वह सोचता है कि अपनी बहन की शादी के गिफ्ट में उसकी बचपन से लेकर अब तक की सारी तस्वीरें उसे गिफ्ट  करें ताकि वह खुश रहे क्योकि  वह अपनी बहन की सारी इच्छाओं को पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करता है जैसे कि उसकी बहन की इच्छा थी कि उसकी शादी में सारी रेजिमेंट करें।  भाई अपनी बहन की शादी के बारे में सोचता तो रहता है साथ ही में वह उन पलो  को भी याद करता है जो उन्होंने बचपन में एक साथ बहुत सारी शरारतें की थी लेकिन वह अपनी बहन की शादी के लिए बहुत खुश होता है और रात को बहुत सारी बधाइयां भी देता है कि तुम हमेशा खुश रहो और तुम और तुम्हारा परिवार हमेशा खुश रहे। 

एक बड़ा भाई अपनी बहन की शादी के लिए पैसे इकट्ठा करना शुरू कर देता है ताकि भाविष्य  में उसकी शादी में कोई परेशानी ना आए वह अपनी बहन अपनी बहन को अच्छे गिफ्ट देने के लिए पूरी कोशिश करता है या अपनी बहन की इच्छाओं को पूरा करता है। भाई अपनी बहन की शादी के लिए पहले से ही थोड़ा थोड़ा बचाने लगता है ताकि बहन की शादी धूम धाम से हो सके।  

भाई अपनी बहन की शादी के लिए वह अपनी पॉकेट मनी में से थोड़ा थोड़ा पैसा जमा करने लगता है ताकि वे अपनी बहन की शादी में उसको गिफ्ट दे सके मैं अपनी बहन की शादी में कौन से कपड़े पहनेगा वह भी सोच लेता है लेकिन उसके सर पर जो जिम्मेदारियां होती है उसे वह मन लगा कर पूरी करने की कोशिश करता है। 

Comments

Popular posts from this blog

FINANCIAL PLANNING REVISITED

|| SHANIWAR SAMWAD || 22-10-2022

|| SHANIWAR SAMWAD || 11-12-2021